शामली, जनवरी 23 -- शहर के हाजीपुरा स्थित एक कबाडी की दुकान में चलाये गए अलाव से पतंगर उडकर गिर जाने से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कर कर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान चपेट में आकर कबाडी भी झुलस गया। शुक्रवार को शहर के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी आरिफ उर्फ काला पुत्र महफूज अपनी कबाडी की दुकान में बढती ठंड से निजात पाने के लिए अलाव जलाकर बैठा था। इसी दौरान जुमे की नमाज का समय होने पर वह दुकान का शटर नीचे कर नमाज पढने के लिए चला गया। बताया जाता है कि इसी दौरान दुकान में जलाये गए अलाव से एक पतंगा उडकर दुकान की रददी में गिर गया, जिससे दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआ निकालता देख आसपास मौजूद दुकानदारों ने मामले की सूचना दुकानदार व दमकल विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर आ...