सीवान, दिसम्बर 22 -- बड़हरिया। ठंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। दिन में रात जैसे ठंड देखने को मिल रहा है। लगातार पारा को गिरने से चिंता बढ़ गई है। इस ठिठुरते ठंड के मौसम में दुकानदार भी काफी हद तक प्रभावित है शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जा रही है। प्रशासन द्वारा इस ठंड में अलाव की व्यस्था नहीं होने पर खुद दुकान के कागज, कूट, रबर, प्लास्टिक, बोरा, चट्टी जलाकर आग तापने पर मजबूर है। दुकानदार ठंड से थोड़ी सी राहत पाने के के लिए दुकान के कागज और कूट जलाकर तापते नजर आए। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि शीतलहर से भी खराब मौसम है जिसमें रात जैसी ठंडक दिन में भी रह रहा है। इतनी ठंड पड़ने के बावजूद भी प्रशासन का कान खड़े नहीं हो रहे है नहीं अलाव जलाए जा रहे है। अलाव नहीं जलाने के वजह से हम दुकानदार कागज जलाकर थोड़ी सी राहत महसूस कर रह...