हरदोई, दिसम्बर 12 -- हरदोई। शहर में सार्वजनिक स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव की खामियों को दूर कराने के लिए जिला प्रशासन ने पालिका के पेंच कसे। इसके बाद शुक्रवार को सूखी लकड़ी के साथ भूसी भी डाली गई। शहर में प्रमुख 12 स्थानों पर अलाव जलने लगे हैं। आवश्यकतानुसार इनकी संख्या बढ़ाने की कही जा रही है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान'ने अलाव के नाम पर खानापूरी, लकड़ियां अधूरी शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देशित किया गया। नगर पालिकाध्यक्ष कार्यालय के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड, अटल चौराहा, सिनेमा चौराहा, इंडस्ट्रियल एरिया समेत नगर पालिका की सीमा में 12 प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। लिपिक कमल किशोर मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। निर्देशित किया गया है कि पर्याप्त मात्रा में अलाव के...