कटिहार, दिसम्बर 25 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए नगर निगम द्वारा चिह्नित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। तत्काल शहरी क्षेत्र में 17 स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध करा दिया गया है। नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में पांच क्विंटल लकड़ी उपलब्ध कराया जाएगा। निगम द्वारा ट्रैक्टर से पार्षद द्वारा चिह्नित स्थान पर लकड़ी गिराए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने पर अलाव की व्यवस्था की जाती है। शीतलहर को देखते हुए नगर निकायों को अपने स्तर से चिह्नित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया है। विभिन्न प्रखंडों में अंचल प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम क्षेत्र में अलाव के लिए ल...