गोड्डा, जनवरी 11 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। शनिवार को महागामा नगर पंचायत की टीम पर अलाव के लिए कोयला लाने के क्रम में हो गई। बताया जाता है कि अलाव के लिए कोयला लाने ललमटिया थाना क्षेत्र हुर्रासी की ओर जा रही नगर पंचायत की जेसीबी मशीन और मजदूरों की टीम कद्दू टोला स्थित कोल माइंस के पास पहुंची। कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुए पथराव से नगर पंचायत के कर्मी जान बचाकर इधर-उधर भाग कर छूप गए । इस घटना में मजदूर मनोज मेहतर के हाथ में हल्की चोट आई है, जबकि जेसीबी चालक सहदेव कुमार ने भाग कर जान बाचाई । पथराव के दौरान जेसीबी मशीन का शीशा भी टूट गया,जिससे मशीन को नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत प्रशासन अलाव की व्यवस्था के लिए कोयला लाने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।टीम के वहां पहुंच...