लातेहार, दिसम्बर 11 -- बेतला प्रतिनिधि । इन दिनों हाड़ कंपाती ठंड ने लोगों का जीना काफी मुश्किल कर दिया है। गर्म कपड़ों के अभाव में लोग ठंड से ठिठुरने को विवश हैं। पड़ रही कड़ाके की ठंड और मंद-मंद बह रही सर्द हवाओं से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक चौक-चौराहों में प्रशासन द्वारा अबतक अलाव नहीं जलवाया गया है। इससे लोगों में संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति घोर नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है। इसबारे में ग्राम कुटमू के बुजुर्ग राघवशरण सिंह, दशरथ सिंह, बिगू सिंह, चरकू सिंह आदि ने कहा कि इसके पूर्व ठंड के मौसम में हर वर्ष प्रशासन द्वारा कुटमू चौक, बेतला पार्क मेन गेट, केचकी फॉरेस्ट चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन आदि जगहों में अलाव की व्यवस्था की जाती थी। इसवर्ष अब तक प्रशासन की ओर से किसी भी सार्वजनिक ज...