हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। विगत कई दिनों से कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित होने के बीच रविवार को राजापाकर अंचल प्रशासन की ओर से राहत भरी पहल देखने को मिली। प्रखंड के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई, जिससे दुकानदारों, ठेले वालों, राहगीरों और देर शाम तक बाजार में मौजूद लोगों को ठंड से राहत मिली। अंचलाधिकारी के निर्देश पर रविवार दोपहर बाद राजस्व कर्मचारियों द्वारा राजापाकर के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराई गई। अलाव जलने के बाद बाजार क्षेत्र में मौजूद लोगों के चेहरे पर राहत साफ नजर आई। खासकर मेन मार्केट राजापाकर में वार्ड सदस्य सुरेश चौधरी उर्फ हजारी चौधरी ने अंचल प्रशासन के इस कार्य की प्रशंसा की। दुकानदारों व राहगीरों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया।लोगों ने मांग की कि ठंड क...