बरेली, जनवरी 1 -- आंवला। नगर पालिका परिषद बोर्ड की मीटिंग में शीत लहर के दौरान लगाये जा रहे अलाव की लकड़ी और गरीबों में बांटें जाने वाले कंबलों की खरीद के मामले को लेकर चेयरमैन और सभासदों में जमकर गहमा गहमी रही। मीटिंग में आधा दर्जन विकास कार्यो के प्रस्ताव पारित हो गए। बुधवार को नगर पालिका में चेयरमैन सैय्यद आबिद अली की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। इसमें सभासद जलीस राजा व सचिन गुप्ता ने कहा कि नगर में अलाव कहां कहां जलाए जा रहे हैं, सभासदों को बताया जाए। पिछले वर्ष की भांति 150 स्थानों पर अलाव जलवाएं, इस पर चेयरमैन ने कहा कि अभी मुख्य स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, टीएसी जांच पूरे होने तक अलाव जलाने के स्थान सीमित रहेंगे। जो सभासद अलाव जलवाते हैं और कंबल वितरण कराते हुए फोटो कराते हैं, वही शिकायतें करते हैं। गरीबों को बांटें जाने वाले ...