बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता नरैनी नगर पंचायत द्वारा अलाव जलवाने के लिए कटवाए गए बबूल के पेड़ों को एक ग्रामीण ले गया। अधिवक्ता की शिकायत पर एसडीएम ने मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी को संबोधित पत्र एसडीएम को देकर अधिवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कार्यवाही की मांग की है। बताया कि नगर पंचायत के आबादी नंबर 818 में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इसे हटाने के लिए एसडीएम ने टीम गठित कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। टीम में शामिल नायब तहसीलदार, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और सदर लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर जांच की थी। नगर पंचायत के ईओ ने यहां सुन्दरीकरण कराने की मंशा से यहां लगे बबूल के लगभग 20 पेड़ कटवाए थे। अधिवक्ता ने अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि कस्बा का मुरीफ नामक...