बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : रैनबसेरा02 अलाव की नहीं है व्यवस्था, कंबल के सहारे गुजर रही ठिठुरन भरी रात करगिल रैनबसेरा में रोजाना ठहर रहे आठ लोग यात्रियों को दिया जा रहा मुफ्त भोजन फोटो : रैनबसेरा : कारगिल बस स्टैंड रैनबसेरा में रात में ठहरे नवादा के यात्री। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। करगिल बस स्टैंड रैनबसेरा में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है। इस कारण रात में ठहरने वालों को काफी परेशानी हो रही है। कंबल के सहारे ही उनकी रात गुजर रही है। इस बस पड़ाव में रोजाना औसतन आठ लोग ठहर रहे हैं। यहां रहने वाले यात्रियों व आमजनों को मुफ्त भोजन भी दिया जा रहा है। रात में ठहरे नवादा के यात्री सुधरी प्रसाद, मो. इमरान, पटना से गिरियक जा रहे मो. पिंटू, मो. तनवीर, मो. आलम ने कहा कि यहां की सभी व्यवस्था बेहतर है। लेकिन, ठंड काफी बढ़ चुकी है। ...