गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। शहर के फतहा नहर के समीप गुरुवार को अलाव से उड़ी चिंगारी के कारण एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। इस घटना में झोपड़ी में रखा अनाज, पशु चारा सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।पीड़ित सबुल आलम ने बताया कि गुरुवार की दोपहर अचानक उनकी झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। झोपड़ी में पशु चारे का भूसा, करीब दो क्विंटल गेहूं सहित अन्य घरेलू सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह जल गया।बुधवार की रात बैकुंठपुर के एकडेरवा स्कूल के समीप एक पुराने पेड़ में भी आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफर...