सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के सिंघाचौरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में मंगलवार की देर रात अलाव की चिंगारी से भीषण अगलगी की घटना हुई। आग लगने से मोहम्मद मजीबुल के फूस से निर्मित मवेशी घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर मवेशी घर में बंधी 7 खस्सी तथा 4 बकरी के बच्चों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं, मवेशियों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी की पत्नी रेहाना खातून गंभीर रूप से झुलस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात जलाए गए अलाव से मवेशी घर में आग लगी लपेटे तेज होने से मवेशी घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटें उठती देख मोहम्मद मजीबुल की पत्नी रेहाना खातून शोर मचाते हुए मवेशियों को बचाने के लिए घर में घुस गईं। इसी दौरान वे आग की चपेट से झुलस गईं। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू ...