बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा। सर्दी से बचाव को लेकर जलाई गई आग से बेवा महिला के घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे कपड़े व गृहस्थी का सामान जल गया। सूचना पर आई दमकल ने आग पर काबू पाया है। पीड़िता ने प्रशासन ने मदद की गुहार लगाई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के हरदौल तलैया निवासी सफीना पत्नी स्व. इसराइल कपड़ों की सिलाई कर अपना जीवन यापन करती है। उसके एक बेटी और दो बेटे हैं। सोमवार दोपहर को वह आग तापने के बाद उसे छोड़कर अपने किसी बीमार परिजन को देखने चली गई थी। इसी दौरान घर में पड़ी कपड़ों की कतरन से आग लग गई। पड़ोसियों की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। महिला की माली हालत को देखकर मर्दननाका चौकी इंचार्ज बुद्धिसागर ने सहायता राशि दी। वहीं अन्य लोगों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए। उसके भोजन पानी के लिए दस हजार रुपये की मदद की गई। वहीं तहसीलदार ने भ...