सिमडेगा, दिसम्बर 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में लगातार गिरते तापमान को देखते हुए डीसी कंचन सिंह ने सभी प्रखंडों और नगर परिषद को अलाव तथा रैन बसेरों की व्यापक और त्वरित व्यवस्था करने के निर्देश दिया हैं। डीसी ने कहा कि दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है, ऐसे में आमजन को ठंड से बचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीसी ने जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तत्काल अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने रैन बसेरों में अलाव, कंबल, बिस्तर, स्वच्छ पानी और भोजन जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...