फरीदाबाद, मई 26 -- पलवल। अलावलपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने छात्रों को करियर से जुड़ी जरूरी जानकारी दी। उन्होंने उच्च शिक्षा के विकल्पों और रोजगार कार्यालय की सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। स्कूल, कॉलेज और आईटीआई जैसे संस्थानों में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि युवाओं को करियर चुनने में मदद मिल सके। --- समाधान शिविर में सुनी गईं 23 शिकायतें पलवल। जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार ने सोमवार को पलवल के जिला सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया। शिविर में लोगों की कुल 23 शिकायतें आईं, जिनमें से कई का म...