गाजीपुर, जनवरी 14 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। बरेसर पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले बाल अपराधी समेत एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं दूसरे शातिर का चालान कर जेल भेज दिया। बरेसर थाना क्षेत्र के अलावलपुर में चोरों ने पिछले महीने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने जांच की। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई थी। जिसके आधार पर घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जहूराबाद स्थित छठ पोखरी के पास से विशाल उर्फ धनजीत राम पुत्र राजेश राम और एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त विशाल उर्फ धनजीत राम के पास से तमंचा, कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले महीने 29 तारीख को अलावलपुर में चोरी की गई थी। पकड़े ग...