जहानाबाद, सितम्बर 24 -- साजिश के तहत हत्या का लगाया आरोप, सात नामजद इस मामले में पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर कर रही है जांच घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के अलालपुर गांव के समीप स्कूल में समान सप्लायर देवेंद्र कुमार की हत्या के मामले में घोसी थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मृतक के पत्नी रीभा कुमारी के बयान पर एफआईआर दर्ज कराया गया है जिसमें सूचक ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनके पति की हत्या कर लाश को धान के खेत में फेंका गया है। इस मामले में पुलिस प्राथमिकी के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है। गौरतलब हो की हत्या के बाद परिजनों के द्वारा थाना परिसर में काफी हंगामा किया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में भी लिया था जिसे पूछताछ की जा रही है। बाद में परि...