धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के जोनल महासचिव एके राउत ने पूर्व मध्य रेलवे के एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन से इस्तीफा दे दिया। वे यूनियन में मुख्य संरक्षक के पद पर थे। एके राउत ने ईसीआरईयू के महासचिव को पत्र लिख कर यूनियन के कार्यशैली पर कई सवाल उठाए। एके राउत ने चिट्ठी में लिखा है कि जिस उद्देश्य के साथ ईसीआरईयू की स्थापना हुई थी, उससे यूनियन विमुख हो चुकी है। उन्होंने संगठन में रिटायर लोगों को जगह देने, पीएनएम में रनिंग कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करने, उनका नाम जोनल संरक्षक से हाटने और अलारसा के विरुद्ध बयान देने वालों को संगठन में जगह देने के फैसले के खिलाफ त्याग पत्र दिया है। राउत ने ईसीआरईयू के महासचिव को दिए चार पन्नों के पत्र में अलारसा कोटे स...