लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ, संवाददाता। राजाजीपुरम स्थित होटल कासा रॉयल में शनिवार को अलायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 137 व 102 का वार्षिक सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। क्लब की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। अलॉय प्रियंका दीक्षित ने दोनों डिस्ट्रिक्ट और उनके क्लबों की तारीफ की। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तृप्ता कौर जुनेजा ने अंतिम व्यक्ति तक मदद का हाथ बढ़ाकर आत्म विकास और समाज के लिए किए गए कार्य की सराहना की। डिस्ट्रिक्ट 137 के लिए अलॉय संजय श्रीवास्तव ने डिस्ट्रिक्ट 102 के लिए और अलॉय संजीव कुमार भटनागर ने मेहमानों का स्वागत किया। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तृप्ता कौर जुनेजा ने अध्यक्षता की। क्लब के मूल्यों का पालन करने वाले अलॉय सीमा भटनागर, अरविंद कुमार भटनागर, सुनीता भटनागर, बीपी जायसव...