बिहारशरीफ, दिसम्बर 7 -- अलामा इकबाल कॉलेज में अधिक फी लेने के आरोप पर छात्रों ने जमकर किया हंगामा 6 घंटे तक आक्रोशित छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस के समझाने पर शांत हुए बच्चे प्राचार्य ने कहा अल्पसंख्यक कॉलेज होने के कारण विकास के लिए नहीं मिलती राशि, इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए शुल्क जरूरी फोटो : अलामा इकबाल : बिहारशरीफ अलामा इकबाल कॉलेज में रविवार को प्रदर्शन करते आक्रोशित छात्र-छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित अलामा इकबाल कॉलेज में रविवार को नामांकन और परीक्षा शुल्क में मनमानी तरीके से अधिक राशि लिए जाने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में छह घंटे तक जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती देख कॉलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामला...