अलीगढ़, दिसम्बर 8 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गोरई थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुर में सोमवार की रात अलाव पर ताप रहे किशोर को बाइक सवारों ने गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए। घायल को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है। घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। गांव जीवनपुर निवासी भोला उर्फ प्रशांत पुत्र भूपेन्द्र सोमवार की देर शाम घर के पास ही अपने दो साथियों के साथ अलाव ताप रहा था। आरोप है कि तभी बाइक सवार तीन युवक आ गए। आरोपियों ने तमंचे से गोली चला दी। जिसमें भोला की गर्दन में छर्रे लग गए। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। तब तक हमलावर मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने घायल को सीएसची में भर्ती कराया,जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। घटना के पीछे की वजह अभ...