फरीदाबाद, अप्रैल 25 -- नूंह। अलाफिया अस्पताल मांडीखेड़ा और पी.एम.श्री. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मालब में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सरवजीत थापर के आदेशानुसार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनप्रीत सिंह ने मलेरिया की रोकथाम और इलाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनोफिलेज मच्छर द्वारा फैलता है, और इसके लक्षणों में बुखार, सर्दी, और चक्कर आना शामिल हैं। मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी, कीटनाशक और जल निकासी के उपाय किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...