बेगुसराय, मार्च 3 -- बरौनी,निज संवाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने भूमि विवाद में दहशत फैलाने को लेकर जमकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। साथ ही इस दौरान बदमाशों ने खेत में लहलहाते फसलों के साथ-साथ खेत के सड़क किनारे बने दो फुस के मकान को भी बुरी तरह नेस्तनाबुद कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीण उगनदेव पासवान, उदगार पासवान, सुरेंद्र पासवान, शोभा देवी आदि लोगों ने बताया कि घटना दिन के लगभग दो बजे की है। एक दर्जन से अधिक गाड़ियों से हथियारबंद बदमाशों की टोली खेत में घुस गए। 100 राउंड से अधिक हवाई फायरिंग करते हुए ट्रैक्टर से खेत को जबरन जोतने लगे। इस दौरान खेत में लगी गेंहू, मकई, सरसों, टमाटर आदि की फसलों को तहस नहस कर दिया। साथ ही दो फुस के मकान को भी क्षतिग्रस्त क...