बदायूं, दिसम्बर 2 -- तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं बाइक सवार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर रामलीला मैदान के सामने हुआ। थाना क्षेत्र के म्याऊं निवासी विनोद 32 वर्ष पुत्र छोटेलाल सोमवार को किसी काम से अलापुर आए थे। काम निपटाने के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे। तभी रामलीला मैदान के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखव...