बदायूं, अगस्त 3 -- पुलिस ने शनिवार को नशीले पदार्थ की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग पांच किलो गांजा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान कंचनपुर गांव के पास एक व्यक्ति सफेद बोरे के साथ संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने रोककर पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। आरोपी ने अपना नाम कल्लू खां पुत्र सोरव खां निवासी वार्ड नंबर पांच, अलापुर बताया। बोरे की तलाशी लेने पर उसमें करीब पांच किलो गांजा मिला। पूछताछ में उसने खुद स्वीकार किया कि वह गांजा लेकर घूम रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...