बदायूं, अगस्त 25 -- नगर में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर से श्रीकृष्ण शोभायात्रा की शुरुआत की गई। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा झांकिया मौजूद रही। शोभायात्रा में आसपास के कई गांव की भीड़ जुटी रही। शोभायात्रा में अलीगढ़ से सरदार जी का अखाड़ा, चंदौसी से महाकाल की झांकी, वृंदावन से राधा कृष्ण की झांकी, वृदावन से अंग्रेज झांकी, मुरादाबाद से काली का अखाड़ा, बिजनौर से बालाजी का दरबार, उझानी से शिव तांडव बारात, खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा, बहजोई से शिव बारात झांकी, कारगिल तिरंगा यात्रा, शानू का बैंड,समेत दर्जनों झांकियां के साथ शोभायात्रा को मेन हाइवे से इमलिया नगला होते हुये, बड़ा बाजार, साहूकारा मोहल्ला, बजरिया मोहल्ला, काजी हाउस,जाटवन मोहल्ला, खेड़ा मोहल्ला,पटवा चौक पूर्व विधा...