बदायूं, अक्टूबर 12 -- नगर में महर्षि वाल्मीकि जयंती शोभायात्रा धूमधाम निकाली गयी। लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षां कर स्वागत किया। भाजपा के जिला महामंत्री शारदाकांत ने शोभायात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया। शनिवार को शोभायात्रा कस्बा के एसबीआई बैंक से शुरू हुई महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा नगर के मेन मार्केट से होते हुए बंजरिया मोहल्ला पहुंची। यहां से होते हुए काजी हॉउस से मोहल्ला खेड़ा पहुंची। जिसके बाद पटवा मोहल्ले से अंसारी चौक होते हुए नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए अनाज मंडी पर समापन हो गया। शोभायात्रा में वाल्मीकि और लव कुश, काली अखाड़ा समेत एक दर्जन झांकिया शामिल रहीं। शोभायात्रा में रामायण, आदिकवि वाल्मीकि की रचनाओं और भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को दर्शाने वाले दृश्य मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे। डीजे पर चल रहे भक्ति...