बदायूं, दिसम्बर 1 -- अलापुर, संवाददाता। पुलिस ने तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान वार्ड नंबर 12 ककराला निवासी साजिद मरदुआ पुत्र कमर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई अपराध रोकथाम अभियान के तहत की गई। शुरुआत में थाना परिसर में खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के प्रयास की बात सामने आई थी, लेकिन थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की बैटरी चोरी जैसी कोई घटना वास्तव में नहीं हुई थी। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान साजिद मिला था। पुलिस को उसके पास अवैध हथियार होने की सूचना पहले से थी। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा बरामद हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ...