धनबाद, जुलाई 4 -- पंचेत। अलाटमेंट पेपर (पट्टा) उपलब्ध कराने की मांग को लेकर झामुमो के बैनर तले विस्थापितों और ग्रामीणों ने गुरुवार को बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के दहीबाड़ी में चार घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दिया। इससे लायकडीह में रैक लोडिंग व दहीबाड़ी कोलवाशरी का भी ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एरिया एजीएम, एजेंट, इस्टेट ऑफिसर के आश्वासन पर ग्रामीणों ने आंदोलन वापस ले लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक कर समस्या समाधान की बात कही। विस्थापितों ने कहा कि दहीबाड़ी ओसीपी विस्तार को लेकर कोलियरी के समीप उन्हें बसाया गया है लेकिन आजतक अलॉटमेंट पेपर नहीं दिया गया। इससे सरकारी सहित अन्य कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि मांगों को लेकर कई बार आंदोलन किया गया, लेकिन आजतक सिर्फ आश्वासन ही मिला। मौके पर बाबूजान मर...