मेरठ, जून 21 -- साइबर क्राइम करने वाले गिरोह के सरगना अलाउद्दीन के विदेश फरार होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस आरोपी के पासपोर्ट को निरस्त कराने और लुकआउट नोटिस जारी कराने की तैयारी कर रही है। फिलहाल इस काम के लिए दो टीम को लगाया गया है और तलाश कराई जा रही है। लिसाड़ी गेट पुलिस ने इसी रविवार को साइबर अपराधियों का एक गिरोह पकड़ा था। गिरोह में शामिल वकार, शाहरुख, मोनू और समीर की गिरफ्तारी की गई थी। खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना अलाउद्दीन है जो साइबर अपराधियों के साथ काम करता है। अलाउद्दीन इन चार आरोपियों के साथ मिलकर लोगों के बैंक खाते खुलवाता था और इन खातों को किराए पर साइबर अपराधियों को देता है। इन्हीं खातों में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की रकम भेजी जाती थी, जिसे अलाउद्दीन अपने साथी सोनू और कुछ अन्य लोगों की मदद से निकालता था। हव...