चतरा, जनवरी 24 -- चतरा संवाददाता शहर के हड़बिनया स्थित अलहुदा पब्लिक में शुक्रवार को फूड फिएस्टा एवं फन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट एवं आकर्षक खान-पान की वस्तुएं तैयार कर अपनी रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता का परिचय दिया। इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता, पोषण और उद्यमिता से जुड़ी प्रेरक बातें भी बताई गईं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर थाना के एसआई फिरदौश नाज और टीपु अंसारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि फूड फिएस्टा जैसे कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इससे बच्चों को मिल-जुलकर काम करना, योजना बनाना और जिम्मेदारी निभाना सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे अपने हुनर को पहचानते हैं, और नया कुछ करने की हिम्मत पैदा होती है। साथ ही यह बच्चों के आत्मविश्वास को ब...