सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। गुरुवार शाम को गोसाईगंज थाने के अलहदादपुर निवासी परशुराम यादव के घर में बिज्जू घुस गया। जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो हड़कंप मच गया। डर की वजह से परिवार के सदस्य दो घण्टे तक मकान के बाहर खड़े रहे। गांव के विनय शुक्ल ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया। जिसके बाद वन विभाग के दैनिक वाचर सुरेश और नीबू लाल मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने बिज्जू पर काबू पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन दरोगा चन्द्र प्रकाश ने बताया बोरे में भर कर बिज्जू को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...