भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर। बुधवार की अलसुबह करीब तीन बजे से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कि बाद में रह-रहकर हुई हल्की बारिश में तब्दील हो गई। वहीं बुधवार की सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हुई तो साढ़े नौ बजे के बाद रिमझिम फुहारों के बीच दिन भीगता रहा। इस बारिश से दिन का मौसम सुहाना हो गया। गर्मी जहां पूरी तरह से खत्म हो गई तो वही उमस से लोगों को थोड़ी परेशानी हुई। वहीं बीते 24 घंटे में रात के तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि हुई। बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 20 जून तक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...