भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार की अलसुबह मधेपुरा जिले से आये मरीज में कोरोना का लक्षण दिखा तो उसका सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। देर शाम जांच रिपोर्ट आई तो संदिग्ध मरीज कोरोना निगेटिव निकला। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली। मधेपुरा जिले के 26 वर्षीय युवक को सांस की तकलीफ की शिकायत के साथ मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया। उसे डॉ. रवि आनंद की यूनिट में भर्ती करके उसका इलाज शुरू किया गया। पैथोलॉजी जांच में एल्बुमिन व प्रोटीन कम मिला तो उसे कोरोना का संदिग्ध मरीज करार दिया गया। सुबह दस बजे उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कोरोना लैब में भेजा गया। प्राथमिकता के आधार पर उसके सैंपल की जांच कराई गई। देर शाम करीब साढ़े सात बजे जांच रिपोर्ट आई तो वह ...