गिरडीह, सितम्बर 10 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव बुधवार सुबह अचानक गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंच गए। विद्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की। साथ ही शिक्षकों को भी कई दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि गिरिडीह उपायुक्त राम निवास यादव बुधवार अहले सुबह 6.50 मिनट में ही जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने विद्यालय के एसेंबली के समय छात्र - छात्राओं को संबोधित किया। अपने लगभग आधा घंटे के संबोधन में उपायुक्त ने छात्र - छात्राओं के बीच अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चे आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहें। विद्यालय के सभी नियमों का पालन करें। साथ ही सभी बच्चे शिक्षकों का आदर करें और अनुशासित तरीके से विद्यालय में रहते हुए मन ल...