झांसी, दिसम्बर 31 -- जालौन झांसी लिंक एक्सप्रेस वे के ड्रोन सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। यह एक्सप्रेस वे 63 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके बनने पर यह झांसी के रक्सा से होते हुए डिफेंस कॉरिडोर से जुड़ते हुए बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे को भी जोड़ेगा। यूपीडा 115 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस वे बनाने की दिशा में काम को गति दे चुका है। यह लिंक एक्सप्रेस वे झांसी के गरौठा, टहरौली, मोंठ, झांसी प्रथम व द्वितीय तहसील के कुल 63 गांव से होकर गुजरेगा। गांवों में ड्रोन से सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। कुछ घाट भी थे जिनके सत्यापन का काम भी पूरा हो चुका। दावा किया जा रहा है अब इसे 2026 में पूरा करके शुरू कर दिया जाएगा। जिससे ट्रैफिक बड़ी मात्रा में सीधे लिंक एक्सप्रेस वे पर शिफ्ट हो जाएगा। इस औद्योगिक गलियारे को बेहतरीन कनेक्टिविटी देने के लिए इसे बुंदेलखं...