जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- वर्ष 2025 स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। दशकों बाद ऐसी स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू हुईं, जो या तो राज्य में खास हैं या पहली बार उपलब्ध हुईं। वहीं कई ऐसे प्रयास भी शुरू किए गए, जिनकी उपलब्धि अगले वर्ष देखने को मिलेगी। कोल्हान के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज साकची के जर्जर पुराने भवन को छोड़कर डिमना स्थित नए सात मंजिली भवन में शिफ्ट हो गया। यहां कई नई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। पैथोलॉजी विभाग में तीन नई मशीनें आई हैं, जिससे अब एमजीएम में कई नई और महंगी जांच संभव हो सकेगी, जो पहले मरीजों को निजी जांच केंद्रों में करानी पड़ती थी। इनमें फुली ऑटोमेटेड एनालाइजर फॉर बायोकेमिकल और फुली ऑटोमेटेड एनालाइजर फॉर यूरिन शामिल हैं। इसके अलावा एमजीएम अस्पताल साकची परिसर में 500 बेड वाले नए...