मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- अलविदा 2025 : मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वर्ष 2025 चंद दिनों में बीत जाएगा। इस साल की कई घटनाएं चर्चा में रहीं। कुढ़नी में बीते जुलाई में छह साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला काटकर हत्या सुर्खियों में रहा। दुष्कर्म के बाद पकड़े जाने के डर से शातिर रोहित ने ना केवल बच्ची का गला रेत दिया था बल्कि उसके सीने को भी चीर डाला था। वहशी रोहित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह घटना देश स्तर पर चर्चा में रही। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता तक पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मुजफ्फरपुर आए। इसके साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद में 13 मई को मो. जावेद व राजू साह की हत्या ने जमीन को लेकर अंचल से लेकर जिला स्तर पर चल रहे प्रशासनिक खेल को उजागर किया था। पताही में दो भाई की हत्या से जिले में प्रॉपर्टी डीलर की दबंगता के ...