साहिबगंज, दिसम्बर 20 -- अलविदा 2025: साहिबगंज रेलवे स्टेशन को मिला नया लुक, राजधानी का ठहराव बड़ी उपलब्धि साहिबगंज। 2025 में साहिबगंज को रेलवे के क्षेत्र में काफी कुछ मिला । आने वाले साल में कुछ और अधिक मिलने की संभावना है। सबसे बड़ी बात है कि इस साल साहिबगंज रेलवे स्टेशन को नया लुक मिला । पुराने स्टेशन को अमृत भारत योजना से विकसित कर सौंदर्यीकरण कराया गया । इस साल स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं का विस्तार हुआ। पूर्ण सूविधा युक्त द्वितीय श्रेणी का बड़ा प्रतीक्षालय बना, स्टेशन परिसर को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया। रंग-रोगन कर समूचे स्टेशन को चमकाया गया। प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय को और अधिक विकसित किया गया। स्टेशन मास्टर का कार्यालय नये सिरे से बना। ट्रेन परिचालन को कंट्रोल करने के लिए स्वचालित नया पैनल रूम बनाया गया। स्टेशन प्रांगण को विकसित ...