जमुई, दिसम्बर 28 -- जमुई। अरूण बोहरा उम्मीदों,आकांक्षाओं की लंबी उड़ान के बीच शुरू हुआ साल 2025 जिले के लिए कुछ खुशी,कुछ मायूसी के मिले-जुले मिजाज के बीच समाप्त हो रहा है। साल 2025 की शुरूआत में भी जिले ने सुविधा-संसाधनों के कई नए आयाम....विकास के नए मुकाम की उम्मीदों के सपने संजोए थे। ऐसे में जिला व जिलेवासी पूरी नहीं हो पाने वाली अपनी उन सभी आकांक्षा-अपेक्षाओं की झोली लिए,एक बार फिर उम्मीदों की नई हुंकार भरते हुए नए साल में प्रवेश करने को हैं। रोड एवं रेल कनेक्टिविटी की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं पेंडिंग,पूरी होने से बदल जाएगी जिले की दिशा व दशा: बताने की जरूरत नहीं कि किसी भी जिले के विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर,खासकर सुगम कनेक्टिविटी का होना बेहद जरूरी होता है। अच्छी बात यह कि केंद्र सरकार ने रोड एवं रेल दोनों ही संसाधनों के मामले में,...