उरई, दिसम्बर 25 -- कदौरा। जालौन और हमीरपुर जिले को जोड़ने वाले चतेला-जलालपुर मार्ग पर 50 मीटर रपटे का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने से अब 2026 तक इसके पूरे होने की उम्मीद है। जबकि, लोक निर्माण विभाग ने इसे नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। निर्माण की रफ्तार को लेकर बाशिंदों में असंतोष है। चतेला और कानाखेड़ा के बीच स्थित पुराना रपटा जर्जर हालात में पहुंच चुका था। क्षेत्रीय लोगों की लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए शासन ने 50 मी. रपटे के निर्माण के लिए तीन करोड़ की स्वीकृति देते हुए लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड-3 को कार्य आवंटित किया। विभाग ने अगस्त में टेंडर प्रक्रिया पूरी की थी और नवंबर तक काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। हालांकि, बारिश का हवाला देते हुए निर्माण कार्य देर से शुरू हुआ और अब तक मात्र 45 प्रतिशत काम ह...