मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कर्मचारियों के बीमा आधारित इलाज के लिए खुलने वाला 100 बेड का अस्पताल इस साल मुजफ्फरपुर में नहीं खुल सका। नवंबर 2024 में केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दी थी। वहीं, अगस्त में राज्य सरकार ने इसके निर्माण को पूरा कराने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी थी। वर्ष 2025 बीतने को है, लेकिन अस्पताल निर्माण के कागजात विभागों में आदेशों के लिए ही दौड़ रहे हैं। भवन निर्माण के लिए जगह चिह्नित होने के बावजूद निर्माण कार्य के लिए भवन निर्माण विभाग टेंडर की प्रक्रिया तक नहीं कर सका है। फिलहाल जमीन हस्तगत की प्रक्रिया चल रही है। अब अगले साल ही इसकी नींव रखी जाने की उम्मीद है। बताया जाता है कि इस परियोजना की शुरुआत नवंबर 2024 में हुई थी। इसके निर्माण से स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने और न...