कन्नौज, दिसम्बर 28 -- अलविदा: शहर में सालों बनी है सार्वजनिक सैर-सपाटे वाले स्थलों की कमी - 2026 तक तीन तालाब बनेंगे समाधान, शहर को मिलेंगे बहुआयामी लाभकन्नौज। इत्र नगरी के नाम से जाना जाने वाला जिला लंबे समय से एक बड़ी शहरी समस्या से जूझता रहा है। शहर में आम नागरिकों के लिए घूमने, सैर करने और खुली हवा में समय बिताने के लिए कोई व्यवस्थित, सुरक्षित और सुंदर सार्वजनिक स्थल का अभाव। बढ़ती आबादी, तेज शहरीकरण और सीमित हरित क्षेत्रों के कारण लोगों की दिनचर्या घर और सड़कों तक सिमटकर रह गई थी। न तो बच्चों के लिए खेलने की पर्याप्त जगह थी, न बुजुर्गों के लिए टहलने का सुरक्षित माहौल और न ही युवाओं के लिए कोई ऐसा सार्वजनिक स्थल, जहां वे सुकून के पल बिता सकें। शहर में वर्षों से चली आ रही सार्वजनिक सैर-सपाटे और हरित स्थलों की कमी का समाधान अब स्पष्ट रू...