अलवर, मई 4 -- अलवर सेंट्रल जेल में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैदी ने अपने बैरक में ब्लेड से अपना ही गुप्तांग काट दिया। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जेल प्रशासन के पुलिसकर्मी घायल कैदी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद डॉक्टरों की देखरेख में कैदी का इलाज शुरू किया गया लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसको जयपुर रेफर कर दिया गया। डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने अपने खुद को ब्लेड से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हम इस सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे और घायल का इलाज किया। डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि जेल में बंद कैदी शाहरुख ने अपने बैरक में ब्लेड से अपना ही गुप्तांग को काटने की कोशिश की। कैदी शाहरुख साइट्रिक पेशेंट है। सुरक्षा में तैन...