अलवर, सितम्बर 25 -- अलवर जिले के खैरथल के मातौर गांव में फाइनेंस कंपनी से जुड़े कथित घोटाले ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये जमा करने के बाद कंपनी मालिक नरेश चौधरी के अचानक फरार हो जाने से आक्रोशित निवेशकों का गुस्सा फूट गया और नाराज ग्रामीणों ने बुधवार की देर रात एजेंट दाताराम के घर पर तोड़फोड़ की और कई बाइक को आग के हवाले कर दिया। एक महीने पहले फाइनेंस कंपनी के मालिक के फरार हो जाने के बाद कंपनी के एक एजेंट दिनेश का शव खैरथल के रेलवे अंडरब्रिज के पास संदिग्ध हालत में बरामद हुआ था,जिस पर परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया था। ग्रामीणों ने बताया की नवअंश इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी पिछले 10-12 वर्षों से गांव मातोर में संचालित हो रही थी। इसका हेड ऑफिस भी आमातौर गांव में ही स्थित था। कंप...