गुड़गांव, जनवरी 30 -- सोहना, संवाददाता। शहर के पुराने अलवर मार्ग पर एलईडी स्ट्रीट लाइटें फिर चोरी हो गई है। अज्ञात चोर रात के अंधेरे में 18 मीटर ऊंचाई पर लगी स्ट्रीट लाइटें चोरी कर ले गए हैं। बीते एक साल में दूसरी बार स्ट्रीट लाइटें चोरी हुई है। शहर के पुराने अलवर मार्ग पर रात के अंधेरे में अज्ञात चोर सड़क के किनारे लगी एलईडी स्ट्रीट लाइटें चोरी हो गई। जिनकी संख्या 15 से अधिक बताई जा रही है। एक स्ट्रीट लाइट की कीमत करीब चार हजार रुपये है। जिससे नगर परिषद को करीब एक लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा उक्त मार्ग पर अंधकारे होने से रात के समय में वाहन चालक से लेकर आम नागरिक आने जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं। क्योंकि इस मार्ग पर रात के समय में सन्नाटा पसरा रहता है। एक साल पहले पोल काटकर चोरी अलवर मार्ग पर करीब एक साल पहले भ...