अलवर, मई 13 -- सड़क पर वाहन लेकर निकले लोगों को हमेशा संभलकर चलने की सलाह दी जाती है,क्योंकि मुसीबत कब और किस रूप में सामने आ जाए,कोई नहीं जानता। राजस्थान के अलवर में एक मोटरसाइकिल वाले के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। गली में बाइक लेकर घुसे शख्स को दूसरी ओर से आ रहे सांड़ ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शख्स बाइक से उछलकर नाली में जा गिरा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर 25 सेकेंड का यह पूरा वीडियो खूब शेयर हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में ही एक तरफ से आ रहे बाइक सवार को यह इल्म ही नहीं था कि उसका सामना सामने खड़े सांड़ से हो जाएगा। सांड़ को अचानक सामने पाकर बाइक वाला भी संतुलन खो बैठा और उससे भिड़ गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक वाला सेकेंडों में उछलकर सामने ना...