मथुरा, अक्टूबर 8 -- मथुरा। आने वाले समय में बरसाना वासियों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। अब बरसाना की बिजली डबल सप्लाई होगी। इसके लिए नई 33केवी लाइन बनवाई जाएगी। करीब 20 किलोमीटर लाइन पर साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। बरसाना देवी राधा का जन्मस्थान माना जाता है और यहाँ राधा रानी मंदिर स्थित है। लट्ठमार होली प्रसिद्ध है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को आते हैं। विशेष अवसरों पर यह संख्या बढ़ जाती है। अभी बरसाना की बिजली कोसी 132केवी बिजलीघर से है। करीब 22 किलोमीटर पुरानी लाइन खेतों में से होकर गुजर रही है। जर्जर तार हैं। बरसात के दिनों में अक्सर लाइन में ब्रेक डाउन हो जाता है और कार्य नहीं हो पाता। इसका कारण खेतों में पानी भरा होना भी है। बिजली बंद रहने से करीब 14 हजार उपभोक्ताओं एवं श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करन...