दरभंगा, मार्च 1 -- दरभंगा। दरभंगा-लहेरियासराय रेलखंड पर गत बुधवार को अललपट्टी रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आकर दोनों पांव एवं एक हाथ गंवाने वाले युवक की पहचान हो गई है। उसका इलाज डीएमसीएच के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रेन से किसी युवक के कटने की जानकारी मिलने पर युवक के कई परिजन शुक्रवार को बेंता थाना पहुंचे। पुलिस उन्हें लेकर डीएमसीएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंची। वहां रवि कुमार राम ने युवक की पहचान अपने भाई भोला कुमार राम (17) के रूप में की। भाई की हालत देख वह अपने आंसू रोक नहीं पाया। उसने बताया कि वह मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा नेहालपुर निवासी जगदेव राम का पुत्र है। वह ट्रेन की चपेट में कैसे आया, उसे पता नहीं है। भोला नाका नंबर दो के पास एक कॉफी शॉप में काम करता था। काम पर जाने के लिए वह आठ फरवरी की सुब...