नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- इंटरनेट यूजर हैकर्स का सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं। आए दिन यूजर्स के लिए नया खतरा सामने आता रहता है। ताजा मामला गूगल क्रोम (Google Chrome) से जुड़ा है। भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक रिमोट कोड एग्जिक्यूशन खतरे (vulnerability) को आइडेंटिफाइ किया है। यह वल्नरेबिलिटी गूगल क्रोम यूजर्स को बड़ी परेशानी में डाल सकता है और इसी लिए CERT-In क्रोम के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उच्च-गंभीर (high-severity) एडवाइजरी जारी की है। रन करा सकते हैंआर्बिट्रेरी कोड13 नवंबर, 2025 को जारी की गई इस एडवाइजरी में चेतावनी दी गई है कि हैकर टारगेट किए गए सिस्टम पर मनमाना कोड (आर्बिट्रेरी कोड) रन करने के लिए इस खामी का फायदा उठा सकते हैं। इन क्रोम वर्जन को खतराएडवाइजरी के अनुसार इस वल्नरेबिलिटी से विंडोज पर गूगल क्रोम के...